कोलकाता, जानी मानी गायिका आशा भोसले ने करीब दो दशक बाद एक बंगाली भजन रिकॉर्ड किया। उन्होंने ऐसे समय में यह भजन रिकॉर्ड किया है जब ऐसे भजनों की लोकप्रियता कम होती जा रही है।
‘ए बार पूजोय इलाम फिरे’ गीत को इस महीने के शुरू में जारी किया गया था। संगीतकार शिलादित्य और राज ने बताया कि भोसले ने इसके लिए एक वीडियो भी रिकार्ड किया है। भोंसले ने अपना पहला भक्ति गीत वर्ष 1963 में रिकार्ड किया था।
from News85.in https://ift.tt/2CnHrAu
कोलकाता, जानी मानी गायिका आशा भोसले ने करीब दो दशक बाद एक बंगाली भजन रिकॉर्ड किया। उन्होंने ऐसे समय में यह भजन रिकॉर्ड किया है जब ऐसे भजनों की लोकप्रियता कम होती जा रही है।
Social Plugin