मकसूद अली, मुंबई / दिल्ली, NIT:
भाईचारा और आपसी सद्भाव पर मंडराते संकट को देखते हुए महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर ऑल इंडिया कौमी तंजीम दिल्ली प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय एकता संमेलन का आयोजन 23 अक्तुबर को दोपहर 2 बजे दिल्ली के रफी मार्ग स्थित मावलंकर हॉल (कांस्टीटयुशन क्लब) मे किया गया है जिसमें अतिथी के रूपमे पूर्व उपराष्ट्रपती सैय्यद हामिद अंसारी, प्रतिपक्ष के नेता गुलामनबी आझाद, पुर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, लोकतांत्रीक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव, सीपीआईएम के प्रधान महासचिव सीताराम येचुरी, जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, सांसद मनेाज कुमार झा, पुर्व मंत्री रोशन बेग उपस्थित रहेगे. यह समारोह ऑल इंडिया कौमी तंजीम के अध्यक्ष तारीक अनवर के अध्यक्षता में होगा। दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष हाजी अब्दुल समी सलमानी का अभिनंदनीय भाषण होगा।इस संमेलन की सफलता के लिए मो.शाहिद सिद्दीकी, अयाजुद्दीन हाश्मी, नितीन गुप्ता, चाँद खाँ अब्बासी, हाजी आरफीन मंसूरी, इस्लामुद्दीन केसरी, मो.ताहीर सिद्दीकी, हाजी शरीफ अहमद इदरीसी, फरहाना अंजुम, मो. इरफान कुरेशी, चौधरी शरीफ, सयद मारूफ रजा, कारी मो. सलीम, सइद अहमद सैफी, कमरूल हसन, मो.रईस सलमानी, हाजी इशाक मलिक, नईम अहमद अंसारी, चौधरी मतलूब राणा, इदरीस समोली, महबुब अली सलमानी आदि प्रयासरत हैं। इसमे शामिल होने का आह्वान मो.इरफान, चौधरी रियासत, मो.नसीम, मो.इशरत, हाजी इंतजार, हाजी अखलाक, अवतार सिंह दीवान, महफुज अली, डॉ.वी डी खान, मो.अली, पप्पू प्रधान, डॉ मुजीब, मो.इम्तीयाज , मो. हनीफ मंसरी एवं सभी जिला पदाधिकारीयो ने किया है।
from New India Times https://ift.tt/2EpmnMI

Social Plugin