जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के नेतृत्व में भारत बंद के आह्वान पर मुकम्मल बंद रहा बुरहानपुर

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; 

​कांग्रेस सहित 21 क्षेत्रीय पार्टियों के आह्वान पर भारत बंद के दौरान बुरहानपुर में भी पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में वृद्धि तथा महंगाई एवं मूल्य वृध्दि के विरोध में बुरहानपुर में भी बंद का व्यापक असर स्पष्ट दिखाई दिया। नगर के प्रमुख बाजारों में व्यापारियों ने सुबह से ही अपने कारोबार को बंद रखकर भारत बंद को अपना समर्थन दिया। दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस के समस्त नेताओं ने एक दिन पूर्व शहर में घूम कर बंद को सफल बनाने की अपील की थी, जिसके नतीजे में आज के बंद को व्यापक रूप से जनता एवं व्यापारियों का समर्थन प्राप्त रहा। बंद के दौरान जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इकबाल चौक पर एकत्रित होकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने तांगा, बैलगाडी एवं साइकिल पर सवार होकर विरोध जताया। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने एलपीजी गैस की टंकी की शव यात्रा निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने दावा किया कि भारत बंद को बुरहानपुर में भी अच्छा समर्थन मिल रहा है। अजय रघुवंशी के अनुसार जनता का यह गुस्सा विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 तक बरक़रार रहेगा। ​

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय रघुवंशी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा गया।



from New India Times https://ift.tt/2O1KOA5