
केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में जितना काम उन्होंने किया है उसे कोई चुनौती नहीं दे सकता है। दिल्ली की जनता की सेवा का जितना अधिकार उन्हें मिला है उसके अनुरूप उनकी सरकार ने पूरा काम किया है और इसके लिए वह अमित शाह को रामलीला मैदान में वाद विवाद के लिए आमंत्रित करते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने रामलीला मैदान में पूर्वांचल महाकुंभमें विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा था कि केजरीवाल सरकार ने कोई काम नहीं किया है और इससे दिल्ली की जनता उनसे खुश नहीं है। मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए ट्वीट किया आपको दिल्ली के लोगों ने दो ही काम दिए थे . सफ़ाई और पुलिसए आपने दोनों का बेड़ा गर्क कर दियाए ना आपसे दिल्ली की सफ़ाई होती है और ना पुलिस संभलती है। उन्होंने कहा हमें दिल्ली वालों ने बिजली, पानी, शिक्षा और अस्पतालों की ज़िम्मेदारी दी थी। इनमें हुए अच्छे कामों का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है।
The post सीएम केजरीवाल ने अमित शाह को दी ये बड़ी चुनौती appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2QWYb6T
Social Plugin