मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
जल बिना जीवन नही, जल हैं-तो जीवन है। जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में जिसका शुमार है ऐसे जल को पाने के लिए तरसने वाले कालोनी वासियों को यदि तत्काल जल की प्राप्ति हो जाय तो उनके खुशी का कोई ठिकाना नही होता, उनके खुशी का इजहार भी अपने आप में अलग अंदाज में होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लालबाग़ मार्ग पर स्थित ताप्ती हॉस्पिटल के पीछे अक्षरधाम कॉलोनी वासियो की, वे जल के लिए तरस गए थे, ऐसी स्थिति से उभारने के लिए निवासियों ने अपने सांसद माननीय श्री नंद कुमार सिंह चौहान के कार्यालय में सम्पर्क कर उन्हें अपनी पीड़ा बताई। खासकर महिलाओं के अपना दर्द बताते ही माननीय सांसद श्री चौहान ने तत्काल अक्षरधाम कालोनी में बोर करवाकर निवासियों को बहुत बड़ी राहत दी। इस उपलब्धि पर कालोनी अध्यक्ष श्री साहु सहित निवासियों ने सांसद का स्वागत कर उनका आभार माना।
from New India Times https://ift.tt/2zqhyyt
Social Plugin