गंगटोक,आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे।
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के मंडल प्रभारी बनाए गए,देखे लिस्ट….
राफेल सौदा देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला, जेपीसी से करायें जांच – प्रशांत भूषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 100वें एयरपोर्ट की सौगात दी। साल 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ है।यह एयरपोर्ट सिक्किम के पाकयोंग में शुरू किया गया है। सिक्किम का यह पहला एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पूरे देश से पूर्वोत्तर राज्य की कनेक्टिविटी को आसानी मिलेगी। 4 अक्टूबर से पाकयोंग एयरपोर्ट से पहली उड़ान शुरू होगी। इस बीच नरेंद्र मोदी ने अपने फोन से सिक्किम की कुछ तस्वीरें लीं।
साइक्लिंग- भारत ने छह स्वर्ण सहित 13 पदक के साथ जीता ट्रैक एशिया कप
80 रूपये मे लखनऊ से पहुंचेंगे दिल्ली, ये है सबसे किफायती स्कूटर, जानिये कीमत
उद्घाघटन समारोह में पीएम ने कहा कि हमारी सरकार में कई जगहों पर हवाई जहाज पहली बार पहुंचे हैं। रेल कनेक्टिविटी पहली बार पहुंची है। कई जगह बिजली पहली बार पहुंची है। चौड़े नेशनल हाईवे बन रहे हैं। गांव की सड़कें बन रही हैं। नदियों पर बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं। डिजिटल इंडिया का विस्तार हो रहा है। यह मेरे उस सपने को सच करेगा जिसमें हवाई चप्पल पहनने वाला सामान्य इंसान हवाई यात्रा कर सकेगा।
महापंचायत में मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी अखरी गुर्जर नेताओं को, योगी सरकार को दे डाली यह धमकी
शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा गठन के बीच मुलायम सिंह का आया अहम बयान….
पीएम मोदी सिक्किम में पहले हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए रविवार शाम ही गंगटोक पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए सड़क के रास्ते ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। रविवार को सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने उनका स्वागत किया था।
शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा गठन के बीच मुलायम सिंह का आया अहम बयान….
मुलायम सिंह के सपा के कार्यक्रम में जाने पर शिवपाल के सेक्युलर मोर्चे ने दी ये प्रतिक्रिया…
The post देश में एयरपोर्ट की लगी सेंचुरी यानी शतक appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2MXu8Zl
Social Plugin