डकैती की योजना बना रहे चार आरोपी देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

नरेंद्र इंगले,जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

मुखबिर की सूचना पर तहसील पुलिस ने क्षेत्र के नेरी में औरंगाबाद राजमार्ग पर लूट के इरादे से घात लगाए बैठे 4 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

मामले कि जानकारी स्थानीय पुलिस ने 24 सितंबर कि शाम करीब 5 बजे ब्रीफ़ीन्ग के जरीये पत्रकारों से साझा की जबकि दोपहर 1 बजे ही यह न्यूज सोशल मिडीया के आधिकारीक एजन्सीयो द्वारा पहले ही प्रसारीत हो चुकी थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस के ब्रिफिंग की केवल औपचारीकता का ही निर्वहन किया गया। पुलिस सत्रों के जानकारी के मुताबिक नेरी के निकट औरंगाबाद हाइवे पर एक पेट्रोल पंप के आसपास कुछ तत्व संदेहजनक स्थिती में घात लगाकर बैठे हुए थे जिसकी जानकारी पुलिस को मिली,जिसके बाद अपर जिला अधिक्षक प्रशांत बच्छाव के मार्गदर्शन में नेरी औट पोस्ट के दारोगा विकास पाटिल, सहयोगि सचिन चौधरी, विनोद पाटील, तुषार पाटील , मनोज धनगर के साथ मौक पर पहुचे . जहा पुलिस टीम ने चारो संदिग्द्धो को हिरासत मे लिया . उनके पास से 1 देसी कट्टा , 2 जिवीत बुलेटस , 8 मोबाइल फ़ोन्स , 2 मोटरसाइकिल्स इस तरह से कुल 1 लाख 23 हजार 80 रुपयो के संसाधन बरामद किए . आरोपीयो कि पहचान सलमान अहमद खान 21 तांबापुरा , सैय्यद सलमान सैय्यद कासीम 24 तांबापुरा , आरीफ़ जहांगिर देशमुख 21 रामनगर सभी निवासी जलगांव , अमोल गोकुल पाटील 25 मोहाडी जामनेर तथा अन्य एक पांचवे नाबालिक आरोपी कि पहचान हिंगने जामनेर के रुप मे कि गयी है . 4 आरोपी पुलिस कि हिरासत मे है . विदीत हो कि कुछ छह महिने पहले भी इसी राजमार्ग पर नेरी निवासी ढाबाचालक के सतर्कता से ट्रक चालक से लुटमार के 2 आरोपीयो का पर्दाफ़ाश हुआ था . मराठवाडा प्रादेशीक संभाग को जोडने वाले इस राजमार्ग पर एरंडोल कि ओर से वाहनो का यातायात काफी ज्यादा होता है नेरी औट पोस्ट का कार्यक्षेत्र पश्चिमी छोर पर सुनसगांव पलासखेडा और दक्षिनी छोर पर देवपिंप्री तक है वहा से पहुर थाने कि और पश्चिमी छोर पर एरंडोल कोतवाली का कार्यक्षेत्र आता है . लुटपाट के इन आरोपीयो को धरदबोचने कि सफ़लता के बाद अब आम लोगो मे यह मांग कि जा रहि है कि औट पोस्टस का बल आपसी समन्वय से राजमार्ग पर मुश्तैदी पेश करे ताकि तफ्तीश के दौरान लुटपाट समेत अन्य मामलो मे भी काफ़ी कुछ आपराधिक गतीविधिया उजागर हो सकती है .
फ़ोटो भेजा है।



from New India Times https://ift.tt/2O23O55