भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गैरतगंज इलाकें में ईद पर कुर्बानी के लिए बकरा लेने गए मामा-भांजे नदी में बह गए। दूसरे दिन सुबह भांजे का शव नदी के किनारे मिला, मामा अब तक लापता है। सरकारी टीमें नदी के किनारों पर शव की तलाश कर रहीं हैं।
गैरतगंज के वार्ड 5 में ईद के अवसर पर मातम पसरा हुआ है। मो. अलीम 26 वर्ष और उसका मामा मो. इरफान 40 वर्ष ईद पर कुर्बानी के लिए बकरा लेने ग्राम गोपालपुर की ओर निकले थे परंतु वापस घर नहीं आए। सारी रात खोजबीन के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा। दूसरे दिन नदी के किनारे अलीम का शव मिला। गोपालपुर रोड स्थित बीना नदी रपटे में मिली सुबह अलीम अंसारी पिता इमरान सूफ़ी आयु लगभग 25वर्ष की लाश मिली जबकि दूसरे मोहम्द इमरान 45वर्ष की तलाश में गोताखोरो की टीम जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि नदी की पुलिया पार करते समय दोनों मोटरसाइकिल समेत बह गए थे। परिजन और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें इरफान के शव की तलाश कर रहीं हैं। वो अब तक लापता हैं। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। इनपुट: मयंक तिवारी
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2w24m0s

Social Plugin