Jio से बेहतर ऑफर उपलब्ध कराने में ज्यादातर कंपनी ना कामयाब रही है. बात कर रहें है Jio के नये ऑफर जिसे खास स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर पेश किया जायेगा.
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
15 तारिख को Jio अपनी सबसे तेज इंटरनेट सर्विस Jio गीगा फाइबर को लांच करने जा रही है. इस सर्विस में 1 जीबीपीएस की तेज स्पीड मिलेगी जिससे एच फिल्म पलक झपकते ही डाउनलोड हो जायेगी. माना जा रहा है. की इस सुविधा की टेस्टिंग के तौर पर जिओ इसे 3 महीने के लिए फ्री उपलब्ध करा सकती है. सिर्फ इन्टरनेट ही नहीं बल्कि इसके द्वारा आप असीमित कॉल का लाभ भी उठा सकेंगे.
Jio की गीगा फाइबर सर्विस को लेने के लिये आपको इसका रजिस्ट्रेशन अपने पास के किसी भी Jio स्टोर पर कराना होगा. इस सर्विस के इंस्टालेशन के दौरान आपसे 4500 रूपये की जमा राशी ली जायेगी. हालाकि ये राशी 3 महीने बाद पूरी तरह से रिफण्डेबल होगी. अगर 3 महीने के फ्री Jio गीगा फाइबर के बाद इसे बंद कराते है तो आपको आपके पैसे रिफंड मिल जायेंगे.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2nKuiJB
via IFTTT

Social Plugin