जियो ने मंगलवार को घोषणा की थी कि सभी Jio Phone यूजर्स 15 अगस्त से अपने फीचर फोन में फेसबुक, यू्ट्यूब और गूगल मैप्स यूज कर पाएंगे।
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
साथ ही कंपनी का ये भी कहना है कि Jio Phone यूजर्स जल्द ही वॉट्सऐप की सुविधा का भी लाभ उठा पाएंगे। यानी जियोफोन और जियोफोन 2 यूजर्स अगले कुछ महीनों में वॉट्सऐप चला पाएंगे। जियो ने इस साल जुलाई में एनुअल जनरल मीट (AGM) के दौरान ये घोषणा की थी कि कंपनी वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब का सपोर्ट ग्राहकों को देगी। कंपनी अपना वादा पूरा कर रही है और इन तीनों पॉपुलर ऐप्स को रोलआउट शुरू कर दिया गया है।
अब Jio Phone यूजर्स फेसबुक, गूगल मैप्स और यूट्यूब को अपने फीचर फोन में जियो ऐप स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। यूजर्स सीधे ऐप स्टोर में जाकर नाम टाइप कर सकते हैं और इन ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं।
---advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2vOwNih
via
IFTTT
Social Plugin