लोकल क्राइम ब्रांच धुलिया की छापेमारी में 19 गौवंश बरामद, सभी तस्कर फरार

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ  धुले (महाराष्ट्र), NIT; शहर में गोवंश की तस्करी आये दिन बढ़ती जा रही है। हर दिन कही न कही इसकी सूचना मिलती रहती है, इसी क्रम में बुधवार को लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। आजाद नगर पुलिस स्टेशन की सीमा अंतर्गत पुलिस ने 19 गोवंश को बरामद किया है।

लोकल क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील भाबड़ को ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित अल्लामा इकबाल चौक स्थित एक खंडहर मकान के आंगन में नेट का पर्दा डाल कर अवैध रूप से गोवंशियों को बंधक बनाकर रखा हुआ है और तस्कर मवेशियों को नासिक भिवंडी ले जाने के फ़िराक में हैं। इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर को मिलने पर  पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे के मार्गदर्शन में बुधवार को मौलवी गंज स्थित मकनरपर छापा मारा गया। एपीआई सुनील भाबड़ के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर 19 गोवंश को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस का मूल्य करीब एक लाख नब्बे हजार रुपये बताया है। भीड़ का फायदा उठाकर गोवंश तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए हैं।​इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक एपीआई सुनील भाबड़, मायूस सोनावणे, विशाल पाटिल, चेतन कंखरे, मनोज पाटिल, पीएसआई नागलोत, संजय, भोईर, पवन, ईशी महेश मोरे आदि ने अंजाम दिया है। पुलिस ने मवेशियों को एक ट्रक में लाद कर नवकार गौ शाला में पालन पोषण हेतु भर्ती कराया है।



from New India Times https://ift.tt/2vMe8DP