Jio Phone Effect : स्नैपडील पर मिल रहे हैं 299 रुपये में फोन


Jio Phone के 501 रुपये के मानसून हंगामा ऑफर के बीच ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने अपने प्लेटफॉर्म पर फीचर फोन फेस्टिवल की शुरुआत की है। इस फेस्टिवल में फीचर फोन 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। जियोफोन पुराने फीचर फोन को एक्सचेंज करके 501 रुपये में नया जियो 4G फीचर फोन दे रही है।

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील पर फीचर फोन फेस्टिवल की शुरुआत 20 जुलाई से शुरू हो गई है और यह सेल अगले तीन दिनों (22 जुलाई  रविवार रात) तक चलेगी। सेल के दौरान लोगों को फीचर फोन पर 57% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा SBI डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 10% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

----advertisment----
पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2MAm4Bx
via IFTTT