नगर में बिजली व्यवस्था चरमराई, जीना हुआ मुहाल

सिकन्दरपुर(बलिया)। नगर सहित पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. अघोषित कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग बिलबिला उठे है. सरकार का बिजली सप्लाई का दावा पूरी तरह से हवा-हवाई साबित हो रहा है. एक तो आसमान से आग बरस रही है, वहीं बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. सरकार भले ही जिला तहसील मुख्यालय पर 20 और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि 6 से 8 घंटे बमुश्किल बिजली की विद्युत आपूर्ति ही हो रही है. इसमें भी लोकल फाल्ट ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. रविवार को पारा 44 डिग्री सेंटीग्रेट से ऊपर रहा तो वहीं बिजली विभाग की व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमराई नजर आ रही है. एक सप्ताह की बात की जाए तो शायद ही कोई इलाका रहा हो जहां शेड्यूल के अनुरूप बिजली की सप्लाई हुई हो.

The post नगर में बिजली व्यवस्था चरमराई, जीना हुआ मुहाल appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2nQ0b3t
via IFTTT