नई दिल्ली। पीएम मोदी को 'चायवाला' कहकर 2014 का लोकसभा और 'नीच आदमी' कहकर 2018 का गुजरात जिताने वाले कांग्रेस के निष्कासित वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अब वापस कांग्रेस में आ गए हैं। उनकी वापसी उस समय हुई है जब भारत के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ना केवल सबसे बड़ी चुनौती हैं बल्कि यह कांग्रेस का सबसे महत्वाकांक्षी चुनाव है।
गुजरात विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के लिये 'नीच आदमी' शब्द का इस्तेमाल करने पर निलंबन झेल मणिशंकर अय्यर की कांग्रेस में प्राथमिक सदस्यता एक बार फिर से बहाल कर दी गई है। यह फैसला पार्टी की अनुशासन समिति की सिफारिश के बाद लिया गया है। भाजपा ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे पीएम नरेंद्र मोदी का अपमान बताया है और चुनाव में इसका फायदा उठाने के लिए इसे पिछड़ा वर्ग का अपमान भी कहा है
हाथ में आता गुजरात चुनाव निकल गया था
याद दिला दें कि गुजरात में जबर्दस्त सत्ता विरोधी लहर थी। 'विकास पागल हो गया' का भाजपा के पास कोई तोड़ नहीं था। सबकुछ कांग्रेस के पक्ष में जाता नजर आ रहा था कि अचानक मणिशंकर अय्यर का एक बयान आया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को 'नीच आदमी' कहा। पीएम मोदी ने इसका फायदा उठाया और बार बार मंच से दोहराया कि कांग्रेस नेता ने उन्हे 'नीच जाति का आदमी' कहा है। इससे मोदी को सहानुभूति मिली और गुजरात चुनाव प्रभावित हुआ। इससे पहले 2014 में 'चायवाला' बयान से मोदी को काफी सहानुभूति मिली थी।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2wgTpY2

Social Plugin