वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT;
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ में 20 अगस्त को भगवान शिव की नगरी छोटी काशी में चल रहा पवित्र सावन माह का मेला जिसमें नागपंचमी के बाद पड़ने वाले सोमवार को ऐतिहासिक एक दिवसीय भूतनाथ मेला जो आज सोमवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक भूतनाथ के एक दिवसीय मेले में लाखों शिवभक्तों के तत्कालीन आकस्मिक गर्मी स्वस्थ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण एवं जनकल्याण समित उत्तर प्रदेश की इकाई जिला खीरी के कस्बा गोला इकाई ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर तिर्लोकगिरी मन्दिर के निकट लगाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला की पूरी टीम दवाओं के साथ कैम्प में समय से उपस्थित हुई, जिसने बडी संख्या में मरीजों को देखा और उचित दवाएं निःशुल्क दी और कुछ के लगी चोट पर डॉक्टरों ने पट्टी बांधी।
आने वाले शिवभक्तों को तमाम रोगों के लिए तात्कालिक दवा दी गई वही अन्य कई जनपदों के आये शिवभक्तों को भी दी गई। इस दौरान डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर नरेन्द्र कुमार, सुयश कुमार फार्मासिस्ट, सतेंद्र प्रकाश आप्टोमेट्रिक सहित समित के राजीव वर्मा अध्यक्ष, महासचिव अशोक कुमार, अमित गुप्ता, नगर सयोजक, नगर प्रभारी हसन रजा मौजूद रहे। कैंप में भारी संख्या में लखीमपुर के अलावा ,पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर सहित अन्य जिलों के मरीजों को दवा दी गयी।
from New India Times https://ift.tt/2OP0syK
Social Plugin