सिकंदरपुर सर्राफा दुकान से लाखों की चोरी, सीसी कैमरा तोड़ डीवीआर भी ले गए

सिकंदरपुर(बलिया)। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई जियाजी मोहन स्वर्ण कला केंद्र विमल क्लाथ सेंटर के दुकान के अंदर दीवार फांदकर पहुंच चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर आभूषण सहित लाखों का माल चुरा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रहो है.

नगर के व्यवसाई ओंकार चंद सोनी का प्रतिष्ठान जियाजी मोहन स्वर्ण कला केंद्र, विमल क्लाथ सेंटर की दुकान को शुक्रवार की रात दिवाल फांद अंदर पहुंचे चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर दुकान का दरवाजा तोड़ लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिए व डीवीआर भी उठा ले गए. सुबह जैसे ही लोगों को जानकारी हुई वे तत्काल पुलिस को सूचित किए.

सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय अपने हमराहियों सहित पहुंच छानबीन में जुट गए. पीड़ित ओंकार चंद सोनी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को नष्ट कर उसके डीवीआर को भी चोर उठा ले गए हैं. जिससे कि किसी भी प्रकार का सुराग न लगने पाए.

The post सिकंदरपुर सर्राफा दुकान से लाखों की चोरी, सीसी कैमरा तोड़ डीवीआर भी ले गए appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2PmoNNQ
via IFTTT