शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ ईद-उल-अजहा पर्व

रसड़ा (बलिया)। ईद-उल-अजहा (बकरीद) नगर सहित ग्रामीण अंचलों में परम्परागत ढंग से मनाया गया. नगर के ईदगाह सहित अन्य अन्य मस्जिदों व ग्रामीण अंचलों के मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई. ईदगाह में मौलाना सरवर, मुंसफी मस्जिद में हाफिज एनामुल हक तथा हज्जिन मस्जिद में मौलाना अख्तर करहानी पुरानी मस्जिद में मौ तसौवर साहब व मद्दू मुहल्ला में मौ मुफ़्ती असद ने नमाज अदा करायी. कोटवारी नागपुर सरदासपुर नगहर कोप कुरेम नवपुरा अठिलापुरा जाम सिसवार अमहर के मस्जिदों में भी नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद पर्व की बधाई दी. हिंदुओं ने भी मुस्लिम बंधुओ से गले मिलकर बकरीद की बधाई दिया. ईदगाह के बाहर विधायक उमाशंकर सिंह, नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, सपा के बरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, रामजी स्टेट, अर्जुन जायसवाल, बनारसी प्रसाद वर्मा, अलताफ अंसारी, शमसाद अली उर्फ़ मुन्ना भाई, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नमाजियों को गले लगाकर ईद की बधाई दी. उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव, क्षेत्राधिकारी केपी सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र सिटी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह ने सुरक्षा की कमान संभाली थी. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अनेक स्थानों पर पुलिस बल तैनात की गई थी.

The post शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ ईद-उल-अजहा पर्व appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2o1i7bc
via IFTTT