सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के सोबईबांध चट्टी पर बाइक की टक्कर से राजेश्वर यादव (75) निवासी रामपुर असली थाना गड़वार गम्भीर रूप से घायल हो गए. उसी समय सिकन्दरपुर की तरफ जा रही एसपी श्रीपर्णा गांगुली एक्सीडेंट देखकर रुक गई और घायल वृद्ध को उपचार के लिए तत्काल अपने सुरक्षा में लगे स्काट की गाड़ी से जिला अस्पताल भेजवाया. कोतवाल शशिमौली पाण्डेय को अस्पताल पहुंचकर वृद्ध के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए वृद्ध को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. धक्का मार कर भाग रहे बाइक सवार को एसपी ने जवानों से पकड़वाया. राजेश्वर यादव अपने तीसरी बेटी के यहां सोबईबांध में रहते है. बुधवार को राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड जमा करने सायकिल से अपने गांव रामपुर असली जा रहे थे. उसी समय सोबईबांध चट्टी पर बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष परमानन्द द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार बाईक चालक सेमरान पुत्र गुड्डू मिंया कस्बा सुखपुरा का निवासी है.अभी कोई तहरीर नही मिली है. जिससे मुकदमा कायम हो. वैसे सेमरान को थाना में बैठाया गया है.
The post बाइक की टक्कर से वृद्ध घायल, दौरे पर निकलीं पुलिस अधीक्षक ने भेजवाया अस्पताल appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2MvhoOt
via IFTTT
Social Plugin