आस्था का लगा मेला हर हर महादेव के नारों से गूंजे शिवालय

रहीम हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT; 

​श्रवण मास के पावन अवसर पर शिव मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। झाबुआ जिले सहित मेघनगर के अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव (शंकर मंदिर) दूधेश्वर महादेव मंदिर व अन्य शिवालयों में प्रातः से ही शिव भक्तों व श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लग गया था। अल सुबह से ही श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था और पूजा-अर्चना का दौर देर तक चलता रहा। क्षेत्र के शिव मंदिरों पर प्रसादी के रूप में केसरिया दूध फल फ्रूट मिठाई आदि का वितरण भी किया गया। इस ददौरान हर हर महादेव के नारों से शिवालय गूंजते रहे।



from New India Times https://ift.tt/2nXtcdf