इंदौर। मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के 35 जिलों पर भारी बारिश का खतरा बताया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 दिन से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। आसपास के इलाकों में बाढ़ भी आ सकती है।
इन 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में रिमझिम बारिश होने के साथ ही नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, उज्जैन एंव धार जिले में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना जारी की गई है।
कहां क्या स्थिति
भोपाल में कई इलाकों में पानी भर गया है। अब तक 4 मौतें हो चुकीं हैं जबकि एक बालक लापता है।
इंदौर के भी कई इलाकों में पानी भर गया है। फिलहाल कोई अनहोनी की खबर नहीं है।
खरगोन में भारी बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
रायसेन भोपाल मार्ग पर पानी भरा है। यातायात बंद कर दिया गया है।
विदिशा के दर्जनों गावों में पानी भर गया है।
वेस नदी के उफान पर आने से विदिशा-अशोकनगर और गुना जिले का सड़क संपर्क टूट गया है।
खरगोन में देवला डेम लबालब भर गया है। बारिश नहीं रुकी हो तो हालात बिगड़ सकते हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2N5fXlI

Social Plugin