अरशद रजा, अमरोहा (यूपी), NIT;
बुधवार को ईद की नमाज़ के बाद कस्बा सैद नगली मे आॅल इण्डिया शिया यूथ ब्रिगेड की एक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी गई। मीटिंग में मण्डल अध्यक्ष अरशद रज़ा ने कहा के ईद उल ज़ुहा सभी त्योहारों की तरह शान्ति व भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहाकि ईद उल ज़ुहा पर स्वच्छता का खास ध्यान रखें। ज़िलाध्यक्ष अरीब हैदर ने सभी लोगो से अपील की वह ईद सादगी व शान्तिपूर्ण रूप से सभी लोगों को साथ लेकर मनायें।
बैठक में फिरोज़ हैदर, सदफ रज़ा, डाॅ समर रज़ा, मुज़म्मिल हुसैन, अम्मार हैदर, हैदर रज़ा, हुसैन मेहंदी, मौहम्मद शुहैर, हसन मेहंदी, मोहम्मद इमरान, अरशद अब्बास व ब्रिगेड के अन्य पदाधिकारी व मेम्बर उपस्थित थे।
वही दूसरी ओर कस्बा उझारी में भी ईद उल अज़हा की नमाज़ के बाद ब्रिगेड की एक मीटिग हुई। मीटिंग में पदाधिकारियों ने ईद की मुबारकबाद दी और देश में अमन शान्ति के लिये दुआ की। मीटिग की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दानिश जावेद ने की। अन्य पदाधिकारियो ने भी अपने अपने विचार रखे। बैठक मे नगर उपाध्यक्ष मौहम्मद इमरान, नगर प्रभारी आदिल ज़ैदी, मोहम्मद बाक़िर, अकबर मेहंदी, सुहैल अब्बास, कमाल हसन, सदफ अली , ज़फर अब्बास आदि पदाधिकारियो ने प्रतिभाग किया।
from New India Times https://ift.tt/2PwSTy6
Social Plugin