केरला बाढ पीडितों व जेएनयू छात्र  पर हमले को लेकर वेल्फेयर पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; 

​लगातार हो रही बारीश के कारण केरला राज्य के हालात प्रतिदिन खराब हो रहे हैं। बारीश रूकने के बाद यहां महामारी का खतरा पैदा हो गया है। इसी के चलते केंद्र सरकार ने यहाँ के लोगों के लिए जो मदद की घोषणा की है वह बहुत ही कम है. डन्हे और आर्थिक मदत की जाए और उन्हे जल्द से जल्द सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वेल्फेयर पार्टी आफ इंडिया शाखा यवतमाल की ओर से जिलाधिकारी माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही जेएनयू के छात्र उमर खालिद पर हुए हमले की निंदा भी इस ज्ञापन में की गई है। उसके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इस समय महाराष्ट्र उपाध्यक्ष डॉ. अबरार अहमद खान, निजाम काजी, बाबा शहजाद, ज़ाकिर शेख, राशिद भाई और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2BDi1At