टेंपो पलटा, युवक की मौत, बाइकों की भिड़ंत में गई दूसरे की जान

बलिया। जिले में रविवार को हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. सहरसपाली गांव के सामने हुए हादसे में टेंपो पलटने से एक युवक की मौत हो गई. इसी क्रम में इंदरपुर पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों की भिड़ंत में दूसरे युवक ने दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि बलिया-नगरा मार्ग पर इंदरपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दुर्गेश तिवारी (25) निवासी गजियापुर की मौत हो गई. वहीं साथ रहे कैलाश यादव (50) निवासी गजियापुर गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बाइक सवार दोनों युवक नगरा की तरफ तेज गति से जा रहे थे. इसी बीच इंदरपुर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे लाला राजभर (50) निवासी इंदरपुर की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया.
उधर, बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहरसपाली गांव के सामने टेंपो पलटने से जब्बार (30) निवासी जनाड़ी की मौत हो गई. वह टेंपो से शहर से गांव जा रहा था. इसमें चालक व जब्बार सवार थे. अचानक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें गंभीर रूप से घायल जब्बार को जिला अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. यह दिल्ली से अभी दो दिन पहले ही बकरीद पर घर आया था. घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया.

#Janari #Saharaspali #Inderpur #Ballia #Nagra #Gaziapur #RoadAccident

The post टेंपो पलटा, युवक की मौत, बाइकों की भिड़ंत में गई दूसरे की जान appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2vY7GJX
via IFTTT