साबिर खान, झांसी/लखनऊ, NIT;

अरशद आब्दी ने जारी पत्र यह ऐलान किया है कि “में य्यद रज़ा अरशद आब्दी पुत्र सैय्यद शाहिद रज़ा आब्दी मूल निवासी मोहल्ला मेवतीपुरा शिया मस्जिद समीप नगर क्षेत्र झाँसी पुलिस चौकी उन्नाव गेट बिना किसी दवाब और बिना किसी झगड़े के अपने पिता सैय्यद शाहिद रज़ा आब्दी की चल अचल सम्पत्ति से स्वयं ही अलग हो रहा हूँ बिना किसी के बहकावे में और पूरे होश व हवास में पुश्तैनी घर एवं सम्पूर्ण संपत्ति से खुद अलग हो रहा हूं। भविष्य में आगर मुझसे कोई भी ग़लत कार्य होता है तो मेरे पिता मां एवं मेरे छोटा भाई इरशाद आब्दी की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नही होगी, अपने कार्य का मैं स्वयं ज़िम्मेदार रहूंगा। मैं अरशद आब्दी अपने पूरे होश व हवास में एवं घर में बिना किसी झगड़े के अपने आपको सम्पूर्ण संपत्ति से खुद को अलग कर रहा हुं और मैं मेरे परिवार वालों से किसी भी तरह का कोई मतलब नहीं रखना चाहता हूं।
from New India Times https://ift.tt/2vYFzdv
Social Plugin