बिजली विभाग की लापरवाही से गयी एक और व्यक्ति की जान, बिजली की जर्जर तारें बन रही हैं जानलेवा, बिजली विभाग के अधिकारी बने हुए हैं अंजान

वी.के.त्रिवेदी, सीतापुर/लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; ​उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की तहसील महोली थाना इमलिया गांव बंजरिया का है। जहां से निकली लाइन हरगांव फीडर से सधुवापुर को जाती है, वहां मार्ग में बंजरिया गांव निवासी दिनेश अवस्थी आज सुबह अपने खेत पर गया हुआ था। जहां मेन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था जिसे मृतक देख नहीं पाया और उसका पैर तार पर पड़ गया, पैर पड़ते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग आंख व कान बंद किये हुए है।उसको मरने वालों से कोई मतलब नहीं है। मृतक दिनेश अवस्थी अपने पीछे अपनी पत्नी नीलम अवस्थी सहित एक लड़का व तीन लड़की छोड़ गये हैं। अब इन सबकी पढ़ाई आदि का खर्च नीलम पर आ गया है, उनका रो रोकर बुरा हाल है।



from New India Times https://ift.tt/2BvZGFb