वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT;
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की महेशपुर रेंज में लकड़ी माफियाओं के द्वारा रातों रात सागौन के चार पेड़ चोरी से काटने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेंज क्षेत्र के देवीपुर बीट में दक्षिण कठिना कम्पार्टमेंट दो में अज्ञात लोगों के द्वारा बेश कीमती सागौन के चार पुराने पेड़ काटे गये हैं और रातों रात लकड़ी भी ठिकाने लगा दी गयी है। इतना ही नहीं सबूत मिटाने के उद्देश्य से पेड़ो की मुद्दियों को भी जमींदोज कर दिया गया है।
मौके पर मिले अवशेषों के हवाले से पता चलता है कि पेड़ तीन दिन पहले काटे गए हैं। अब सवाल यह उठता है कि यदि चोर चोरी से पेड़ काटेगा तो उसको सबूत मिटाने की क्या पड़ी ऐसे में प्रतीत होता कि किसी वनकर्मी की संलिप्तता है। कार्यवाहक रेंजर बनारसी दास मौर्य ने बताया कि बीट के वन दरोगा राम प्रसाद की तहरीर पर चोरी से पेड़ कटान की अज्ञात लोगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसकी जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उधर बीट के दरोगा ने लकड़ी माफियाओं से जान के खतरे की आशंका भी जतायी है। अब देखना यह है कि लकड़ी माफिया पकड़े जाते हैं या फिर केवल खाना पूर्ति के लिए किसी निर्दोश गरीब व्यक्ति को फंसाया जाएगा।
from New India Times https://ift.tt/2BFh3DQ
Social Plugin