सिकंदरपुर में पालीथीन उपयोगकर्ताओं पर लगा जुर्माना

सिकन्दरपुर(बलिया)। स्थानीय प्रशासन ने नगर में पॉलीथिन की बिक्री और उपयोग के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. बुधवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने कपड़ा, दवा, जनरल स्टोर की दुकानों पर अचानक छापा मार कर जांच किया. छापा पड़ते ही अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए. जबकि आधा दर्जन दुकानों में जांच के दौरान पॉलीथिन पाया गया. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी ने अभिनन्दन स्टोर पर 15 हजार, ओम फैंसी दुकान पर 15 हजार व प्रशांत मेडिकल स्टोर पर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव, एसएचओ अनिल चन्द तिवारी, चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय आदि मौजूद थे. उपजिलाधिकारी ने लोगों से पॉलीथिन का उपयोग करने से बाज आने की अपील किया है. चेतावनी दिया है कि जो भी दुकानदार पॉलीथिन बेचते अथवा उसका उपयोग करते पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बताया कि पॉलीथिन के खिलाफ जांच अभियान लगातार जारी रहेगा.

The post सिकंदरपुर में पालीथीन उपयोगकर्ताओं पर लगा जुर्माना appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2MFkZIX
via IFTTT