उधर बाबाधाम से लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी पिकप भी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दर्जन भर घायल
मऊ/बलिया। मुहम्मदाबाद गोहन थाना क्षेत्र के उम्मनपुर बार्डर के समीप मंगलवार की रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. पिकअप में लगभग 20 लोग सवार थे. जिनमें 14 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को एंबुलेंस की मदद से आजमगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जाता है कि पिकअप सवार अयोध्या से दर्शन करके अपने घर बलिया लौट रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दिया तथा पिकअप वाहन को अपनी कस्टडी में ले लिया.
उधर हल्दी संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के पंडितपुरा व आस- पास के गांवों से करीब 22 लोग पिकअप पर सवार होकर बाबाधाम गए थे.वहां से लौटते समय सोमवार को रास्ते में घोरमारा के समीप एक्सिडेंट हो गया. जिसमें पंडितपुरा गांव निवासी भरत साहु 55 की मौके पर मौत हो गई. अन्य करीब दर्जनभर श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी जानकारी मंगलवार को गांव पर हुई तो परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है. तीर्थयात्रियों में पंडितपुरा, नीरुपुर, बहादुरपुर, उत्तीमापुर, सीताकुंड आदि गावों के करीब 22 लोग बाबाधाम जलाभिषेक करने गए थे.बाबाधाम जल चढ़ाने के बाद वे लोग बासुकीनाथ में जल चढा कर बलिया के लिए वापस लौट रहे थे. अभी करीब पांच किलोमीटर गाड़ी चली थी कि रास्ते में पिकअप खराब हो गई. तो गाड़ी को खड़ा कर दिया।और मिस्त्री बनाने लगा. पिकअप के डाला में महिलाएं बैठी थी और पुरुषों ने ऊपर बैठने की व्यवस्था की थी. गाड़ी से उतर कर कुछ लोग विश्राम कर रहे थे और ज्यादेतर लोग गाड़ी में ही बैठे रहे. साथ जाने वाले लोगों की माने तो पीछे से एक पिकअप ने टक्कर मार दी. जिसमें पंडितपुरा निवासी भरत साह ऊर्फ मनीब 55 की मौके पर मौत हो गई. वहीं पंडितपुरा गांव के ही सरोज देवी 50 पत्नी गनेश साह,भीखारी साह 52, संजय गुप्ता 27 पुत्र कपिल गुप्ता निवासी बहादुर पुर, उत्तिमापुर मुनीलाल साहनी की पत्नी 50,सुशीला देवी 50 पत्नी सूरज मिश्रा,नीरुपुर निवासी पिन्टू यादव 30 घायल हो गए. उसी समय पास के अस्पताल में सबको पहुचाया गया. जहां चिकित्सकों ने भरत को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सभी घायलों को तीन एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा है.
The post बलिया लौट रहे श्रद्धालुओं से लदी पिकअप मुहम्मदाबाद गोहना में दुर्घटनाग्रस्त, 14 की हालत गंभीर appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Ldyg6J
via IFTTT
Social Plugin