संदीप शुक्ला, सुल्तानगढ़/ग्वालियर (मप्र), NIT;
सेना का हेलीकॉप्टर केवल 6 लोगों को बचा पाया
कल शाम से सुल्तानगढ़ के वाटर फॉल में अचानक आई बाढ के कारण चट्टान पर 46 सैलानी फंस गए थे। रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर बुलाया गया। हैलीकॉप्टर ने 6 लोगों को सुरक्षित बहार निकाल लिया लेकिन अंधेरा होने के कारण हेलीकॉप्टर न फिर उडान नही भरी जिस कारण सैलाब के बीच फंसे 40 लोगों की सांसे अटक गई थीं और पूरे प्रशासन की सांसे तेज हो गई थी।
ये हैं सुल्तानगढ़ हादसे के हीरो

चट्टान पर फंसे लोगों के नाम
अतुल प्रेम सिंह राजपूत भोडापुर, रोबिन राजपूत हजीरा, कुलदिप रायकवार हजीरा, सोहिल अंसारी भौडापुर, अभिषेक वैश्य हजीरा, नंदू हजीरा, आयूष राजपूत हजीरा, और संस्कार हजीरा उक्त सभी दोस्त हैं। वहीं सीताराम पुत्र मेहरबान कुशवाह, उत्तम पुत्र मेहरबान कुशवाह और प्रंशात पुत्र रामअवतार कुशवाह सभी निवासी ग्वालियर सिंकदर कंपू। कुलदीप पुत्र रामअवतार पंछी नगर, अरूण पुत्र शिव सिंह जाटव, और कुशल पुत्र विजय सिह जाटव सभी निवासी ठाटीपुर ग्वालियर।
महिन्द्रा कंपनी के कर्मचारी इरफान पुत्र अजीत खान गुडा-गुडी का नाका, नौशाद खान, मुस्ताक खांन ठाटीपुर, शादिक पुत्र इरसाद खान अबार पुरा, रामसेवक प्रजापति रजौदा,मनीष पुत्र हीरालाल अहिरवार नईसडक, चांद खान (हेलीकापटर में गया) जितेन्द्र परिहार टेकनपुर।
सौरभ पुत्र सुरेश भदौरिया चार शहर का नाका, शैलेश पुत्र महेश तोमर चार शहर का नाका, अतुल महेश राजपूत बिरला नगर, अमित जगदीश ग्वालियर और शाहरूख खांन और तरूण, जगताप, अनिल, सहानी।
लापता लोगों के नाम
विशाल चौहान पुत्र प्रदीप चौहान, लोकेन्द सिह भगवान सिह गिरवाई, अभिषेक पुत्र गब्बर गिरवाई, रवि कुशवाह उम्र 19 साल, ऋषीकांत पुत्र श्याम लाल कुशवाह शिंदे की छावनी।
from New India Times https://ift.tt/2nI6SEt

Social Plugin