संदीप शुक्ला, धौलपुर (राजस्थान), NIT;

पुलिस को सूचना मिली थी कि घड़ी बाजना इलाके में डकैत जगन गुर्जर आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। बाद में जगन ने समर्पण करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने बताया कि डकैत पर करीब 87 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, वसूली, पुलिस पर फायरिंग सहित कई प्रकार के संगीन अपराध हैं। फिल्हाल उसने एक देसी हथियार के साथ समर्पण किया है। पुलिस उससे एके-47 जैसे हथियारों की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि जगन लंबे समय से डांग क्षेत्र में लोगों से वसूली की वारदात को अंजाम दे रहा था। इसके खिलाफ भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले के कई थानों में हत्या, मारपीट, लूटपाट और अवैध रूप से लोगों से रंगदारी वसूलने के मुकदमे दर्ज हैं। जगन ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है।
जगन गुर्जर ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धौलपुर स्थित महल को उड़ाने की धमकी थी।
from New India Times https://ift.tt/2PoGyMd
Social Plugin