मोहद में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में प्रेस वेल्फेयर ट्रस्ट ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; ​बुरहानपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम मोहद में 15 अगस्त को लापता हुई 3 वर्षीय बालिका को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस घटना के संबंध में आज प्रेस वेल्फेयर ट्रस्ट बुरहानपुर द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट एवं एडिशनल एसपी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें 6 दिवस बीत जाने पर भी उक्त घटना का आरोपी आज तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। ऐसी घटना से जिले की महिलाओं एवं बच्चियों में भय और डर पैदा हो गया है। बुरहानपुर प्रेस वेल्फेयर ट्रस्ट ने इसकी निंदा करते हुए कड़ा विरोध प्रकट किया है। ​ज्ञापन के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय एवं शासन प्रशासन से मांग की गई कि ऐसे आरोपियों को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं घटित ना हों। ज्ञापन देते वक्त वेल्फेयर ट्रस्ट के संस्थापक संजय सिंह दीक्षित, संरक्षक महेश मावले, जिला अध्यक्ष उमेश जंगाले, सचिव राजू राठौड़, सह सचिव मुजफ्फर अली, सह सचिव सय्यद मुस्तफा अली, सह सचिव मोहम्मद अरमान, सह सचिव सैयद जावेद, संगठन मंत्री कौशर खान प्रचारमंत्री सैयद सारिका अजय शंखपाल, मनोज गुप्ता, रविंद्र इंगले, पंकज रघुवंशी, राजेश जाधव, राजेंद्र चौधरी, करण इंगले आदि साथी उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2Mn02Df