अगर आप भी 10 हजार रुपए के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन दे रहे हैं।
शाओमी Redmi Note 5
शाओमी Redmi Note 5 को कंपनी ने इस साल की शुरुआती महीने में लॉन्च किया था। यह 10,000 रुपए की कीमत में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। Redmi Note 5 के 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है।Redmi Note 5 में 5.99-इंच फुल HD+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3जीबी व 4जीबी रैम के साथ 32जीबी व 64जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi Note 5 स्मार्टफोन एंड्रॉइड Oreo, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000mAh बैटरी दी गई है।
----advertisment----
पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
शाओमी Redmi Y2
Redmi Y2 पिछले साल पेश किए गए Redmi Y1 का अपग्रेडेड वर्जन है। यह थिन बेजल डिजाइन और बेहतर सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसके बेस वेरिएंट में 32जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम दी गई है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है।इसमें 5.99-इंच HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 SoC, 3जीबी व 4जीबी रैम के साथ 32जीबी व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दी गई है। कैमरा की बात करें तो रियर में 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल सेंसर और 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,080mAh की बैटरी दी गई है और यह डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Oppo Realme 1
इस डिवाइस के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएं की कीमत 8,999 रुपए है। इसके साथ ही इसमें 6-इंच डिस्प्ले, MediaTek Helio प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज है। इसके साथ ही डिवाइस में सिंगल 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस एंड्रॉइड ओरियो और 3,410mAh बैटरी से लैस है।
Honor 7A
इसकी कीमत 8,999 रुपए है। इसके साथ ही इसमें 5.7-इंच डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 CPU, 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज है। स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके साथ ही यह डिवाइस EMUI 8.0 बेस्ड एंड्रॉइड 8.0 Oreo पर कार्य करता है। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है।
----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
Honor 7C
Honor 7C की कीमत 9,999 रुपए है, जिसमें 5.99-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज स्नैपड्रैगन 450 SoC और एंड्रॉइड 8.0 Oreo पर कार्य करता है। इसमें 13-मेगापिक्सल+ 2-मेगापिक्सल ड्यूल-कैमरा सेटअप और फ्रंट पर 8-मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। फोन में 3,000mAh बैटरी है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2By4YQO
via IFTTT

Social Plugin