WhatsApp पर अब एक मैसेज को पांच बार से ज्यादा फॉर्वर्ड नहीं कर पाएंगे


भारत में फेक न्यूज़ के वायरल होने की वजह से हुई हत्याओं के बाद WhatsApp ने बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है. कंपनी ने एप के फॉर्वर्डिंग फीचर में भारी बदलाव का एलान किया है.भारत में अब कोई भी यूजर एक मैसेज को पांच बार से ज्यादा फॉर्वर्ड नहीं कर सकता है.

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

WhatsApp ने कहा है कि भारत के मामले में वो एक ऐसे फीचर पर विचार कर रहा है जिससे एक बार में महज़ पांच चैट्स ही हो पाएंगे. वहीं, मैसेज के साथ आने वाले फॉर्वर्ड बटन को भी हटाए जाने पर विचार किया जा रहा है. आपको बता दें कि किसी भी देश की तुलना में भारतीय लोग WhatsApp पर सबसे ज़्यादा मैसेज और मल्टीमीडिया मैसेज फॉर्वर्ड करते हैं.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2zVJHiR
via IFTTT