Vivo ने लॉन्च किया अपना मोस्ट अवेटेड फोन Vivo Nex


Vivo की तरफ से मोस्ट अवेटेड फोन Vivo Nex को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया. Vivo Nex की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया पॉप-अप फ्रंट कैमरा जिसे डिवाइस के अंदर छिपाया जा सकता है.

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

Vivo Nex  की कीमत 44,990 रुपये है. Vivo Nex स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमज़ॉन इंडिया पर 21 जुलाई से मिलेगा. इसके अलावा वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर भी फोन को उपलब्ध कराया जाएगा. वीवो दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 91.24 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और इसका श्रेय फोन के बेहद पतले बेज़ल को जाता है.


हैंडसेट में 6.59 इंच फुल एचडी+ (1080x2316 पिक्सल) स्क्रीन है जिसे कंपनी ने अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले नाम दिया है. फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर डिस्प्ले के नीचे दिए गए हैं. फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मिलेगी. वीवो नेक्स एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है. हैंडसेट में जोवी एआई असिस्टेंट, इमोशन डिटेक्शन, टेक्स्ट-टू-स्पीच और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. वीवो का दावा है कि नेक्स स्मार्टफोन्स के कैमरे में एआई फीचर्स, फिल्टर्स और एचडीआर मोड मिलेगा.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NYTLuF
via IFTTT