Vodafone इस प्लान में अब दे रहा है दोगुना डाटा


Vodafone ने 199 रुपए के प्रीपेड पैक को रिवाइज किया है। Vodafone द्वारा पेश किए गए इस पैक में 2.8जीबी 3जी/4जी डाटा प्रति दिन मिलेगा। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। इसका मतलब है कि यूजर्स को 78.4जीबी डाटा पूरे 28 दिनों में मिलेगा। इसके अलावा 199 रुपए वाले पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल डेली व वीकली एफयूपी लिमिट के साथ आता है। इसमें यूजर्स को मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा।

घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार 199 रुपए के प्रीपेड पैक में अब 2.8जीबी डाटा प्रति दिन मिलेगा। इससे पहले यूजर्स को इस पैक में 1.4जीबी डाटा मिल रहा था। यह पैक सिर्फ 4जी ऑपरेशन वाले सर्किल में उपलब्ध है।


199 रुपए वाले प्लान में कॉलिंग बेनिफिट की तो इसमें अब यूजर्स को 250 मिनट की डेली लिमिट और 1,000 मिनट की वीकली लिमिट मिलती है।

पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2LlZGve
via IFTTT