भारत में NEX स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की यूएसपी ट्रू बेजल लैस डिस्प्ले है जो बिना नॉच के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और मोटराइज्ड पॉप अप सेल्फी कैमरा है।
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
Vivo NEX को आप 44,990 में खरीद सकते हैं और यह अमेजन इंडिया और वीवो ई स्टोर पर एक्सक्लूसिव बिक्री के लिए आएगा। 21 जुलाई से इस स्मार्टफोन की शिपिंग होगी।
Vivo NEX में फुल एज टू एज डिस्प्ले दिया गया है।ईयरपीस फोन के डिस्प्ले के अंदर ही है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है लेकिन फेस अनलॉक फीचर को हटा दिया गया है। 6.59-inch Full HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन का रिजॉल्यूशन 2316 x 1080 पिक्सल्स का है।
फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845SoC ऑक्टा कोर सीपीयू के साथ है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.7GHz की है। इसमें एड्रीनो 630 GPU, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है।फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें से एक सेंसर 12मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8मेगापिक्स का मैकेनिकल पॉप अप कैमरा है। ड्यूल क्विक चार्ज फीचर के साथ इसमें 4,000mAh की बैटरी है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2msg7YI
via
IFTTT
Social Plugin