Paytm Mall पर लैपटॉप मिल रहा है 20,000 रुपये तक का कैशबैक


Paytm Mall ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट लैप-शॉप सेल का आयोजन किया है। यह सेल 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है जो 31 जुलाई 2018 तक चलेगी।

पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

इस दौरान इंटेल पावर्ड लैपटॉप एडिशन पर फ्लैट 20,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा 30,000 रुपये के कैशबैक वाउचर, 12 महीने की इंटरेस्ट फ्री EMIs और ICICI क्रेडिट कार्ड पर 10% का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है।


 वीवोबुक X507UA-EJ215T 24,990 रुपये में मिल रही है। इसमें इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, 1TB Hard Disk, 4 GB RAM, फास्ट चार्जिंग बैटरी (49 मिनट में 60% तक चार्ज हो जाती हैं), फिंगरप्रिंट सेंसर, 8.1 नेनोएज बेजल और प्रीलोडिड विंडो 10 जैसे फीचर्स हैं।

अब घर बैठे कमाए 15000 रु हर महीने, क्लिक करें 

लेनोवो आइडिया रेंज इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ 34,990 रुपये में मिल रही है। वहीं इंटेल कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर वाले गेमिंग लैपटॉप, जीपीयू के साथ 52,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहे हैं।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2zon5rh
via IFTTT