अरे वो पंडित ब्रजकिशोर शर्मा नहीं, मेरे पिताजी हैं: सिंधिया के बचाव ने MLA ने कहा | mp election news

भोपाल। कांग्रेस के प्रचार प्रमुख एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह के लिए काम कर रहे साइबर सैनिकों का शिकार हो गए। उन्होंने एक वीडियो को फर्जी विवरण के साथ वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर भाजपा का सामना करना में नाकाम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां उस वीडियो की सत्यता का खुलासा करने के लिए कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव को मीडिया के सामने पेश किया। यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर जिस व्यक्ति को पंडित ब्रजकिशोर शर्मा बताया जा रहा है वो उनके स्वर्गवासी पिता रामसिंह यादव हैं जो कोलारस के विधायक भी थे। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बुजुर्ग व्यक्ति को लगभग धकेलते हुए मंच से नीचे की तरफ भेज रहे हैं। कुछ साइबर बदमाशों ने सइ वीडियो के साथ फर्जी विवरण संलग्न कर दिया। लिखा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया, पंडित ब्रजकिशोर शर्मा को भरे मंच से धक्के देकर भगाया। इसी फर्जीवाड़े का खुलासा करने के लिए पीसीसी में मीडिया के सामने सारे सबूत पेश किए गए और प्रमाणित किया गया कि जिस व्यक्ति को ज्योतिरादित्य सिंधिया धक्का दे रहे हैं वो पंडित ब्रजकिशोर शर्मा नहीं बल्कि तत्कालीन कोलारस विधायक राम​ सिंह यादव हैं। 

पहले भी वायरल हो चुका है यह वीडियो
यह वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। दरअसल, यह वीडियो 7 सितम्बर 2017 का है। कोलारस में ब्राह्मण समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि थी। घटना वाले दिन भी यह वीडियो वायरल हुआ था। कुछ टीवी चैनलों पर भी चला था। कहा गया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इतने अहंकारी हैं कि उन्होंने कोलारस विधायक को अपने साथ मंच पर खड़े रहने की अनुमति भी नहीं दी, धक्के देकर भगा दिया। भोपाल समाचार ने इस वीडियो की असलियत का पता लगाया और सुबह होने से पहले ही खुलासा कर दिया था। यहां पढ़ें: सिंधिया ने विधायक को भरे मंच से धकियाकर भगाया, वायरल VIDEO का सच
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2uzrHpF