JioPhone को रिलायंस ने पिछले साल लॉन्च किया था जो कि भारत का सबसे पॉप्यूलर फीचर फोन भी कहा जा सकता है। अगर बात करें पिछले साल लॉन्च किए गए JioPhone की तो इसे अब Paytm Mall पर 1,099 रुपए की इफेक्टिव कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
सबसे पहले Paytm Mall ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद सर्च में जाकर Jio F490M लिखें। अब Buy बटन पर टैप करें। अपने डिलीवरी एड्रेस को चुनने के बाद प्रोमो कोड “monsoon500” का इस्तेमाल करें। इसके बाद आपको 1,599 रुपए ही देने होंगे, लेकिन आपको 5,00 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। इसका मतलब है कि आपको यह डिवाइस 1,099 रुपए की इफेक्टिव कीमत में मिल रहा है।
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2L8Tojh
via IFTTT

Social Plugin