Jio Phone Monsoon Hungama Offer: केवल 501 रुपये में मिलेगा फोन


Jio Phone Monsoon Hungama Offer की शुरुआत आज शाम 5:01 हो चुकी है। इस ऑफर के अनुसार, ग्राहक को सिर्फ 501 रुपये के बदले नया Jio Phone2  दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए ग्राहक को अपना पुराना Jio Phone देना होगा।

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

Jio Phone 2 में कई फीचर्स को अपडेट भी किया है। इसमें अब वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन में कॉलिंग, मैसेज, किसी एप का संचालन आदि केवल बोलकर कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को जियो फोन के कीपैड के मध्य में दिए बटन को दबाना होगा और फिर बोलना होगा।


इस फोन में यूजर्स को तीन नए एप्स भी दिए जा रहे हैं। ये एप्स Whatsapp, Youtube और Facebook है। ये तीनों एप 15 अगस्त से चला सकेंगे।

----advertisment----
पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2uRlFQm
via IFTTT