Jio : आज से शुरु हुआ Jio का मॉनसून ऑफर


Jio का मॉनसून हंगामा ऑफर आज से शुरु हो चुका है. ऑफर के तहत ग्राहक कोई भी पुराना फीचर फोन एक्सचेंज करके जियोफोन पा सकते हैं. जियो की वेबसाइट पर जा कर ग्राहक मॉनसून ऑफर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस ऑफर में नया जियो फोन महज 501 रुपये में पाया जा सकेगा.इसकी कीमत 1500 रुपये रखी गई है लेकिन ऑफर में महज 501 रुपये में पाया जा सकता है.


----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

जियोफोन को नजदीकी रिलायंस को रिटेल स्टोर से कस्टमर खरीद सकेंगे. ये ऑफर भारत की उन आबादी को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है जो अब भी फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं और इसे अपग्रेड करना चाहते हैं. ऐसे यूजर्स के लिए मौका है कि वो जियो का 4G VoLTE फीचर फोन एक तिहाई कीमत में खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि आप कोई भी फीचर फोन ऑफर के तहत एक्सचेंज करके फायदा पा सकते हैं.

----advertisment----
पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2uMYeI0
via IFTTT