Jio से भी सस्ता प्लान लाइ यह कंपनी, रोजाना मिलेगा 2.8 जीबी डेटा


Vodafone ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए मार्केट में नया प्लान उतारा है। कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान में रोजाना मिलने वाले डेटा की लिमिट बढ़ा दी है। वोडाफोन के इस प्लान के तहत यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना 2.8 जीबी डेटा मिलेगा। इस तरह यूजर्स को कुल 235.2 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा।

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

टेलीकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक 458 रुपए वाला वोडाफोन का यह प्लान अभी चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। वहीं कुछ यूजर्स को यह प्लान मात्र 398 रुपए में मिल रहा है। इस प्लान में डेटा के अलावा अनिलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। जिसमें नेशनल रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोईंग कॉल्स शामिल है। इस प्लान के तहत यूजर्स को एसएमसएस की सुविधा नहीं मिलेगी।


वहीं जियो के 449 वाले प्लान के तहर रोजाना 1.5 जीबी डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस का लाभ मिलता है। खास बात ये है कि जियो अपने इस प्लान में 91 दिनों की  वैधता देती है।

----advertisment----
पाए 50GB Jio 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2uBD0gW
via IFTTT