BSNL ने एक स्पेशल एसटीवी पेश किया है जो कि 19 रुपए का है। इस प्लान के साथ कंपनी दूसरी प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
घर बैठे कमाए 15000 रु महीना, क्लिक करें
19 रुपए वाले STV प्लान को Chennai और Tamil Nadu रीजन के लिए पेश किया है। यह एक प्रमोशनल पैक है जो कि 11 अक्टूबर तक के लिए पेश किया गया है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिन की है।
इसमें यूजर्स को ऑउटगोइंग ऑन-नेट कॉल्स BSNL नंबर पर 15 पैसे प्रति मिनट चार्ज लगेगा। वहीं, ऑफ-नेट कॉल दूसरे नेटवर्क के लिए 35 पैसे प्रति मिनट लगेंगे। यह स्पेशल टैरिफ प्लान होम सर्किल और नेशनल रोमिंग में (मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़) काम करेगा। 54 दिनों की वैधता के बाद वॉयस कॉलिंग के लिए स्टैंडर्ड रेट चार्ज होंगे।
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2JAY6Ra
via IFTTT

Social Plugin