
कंपनी के मुताबिक लॉन्च से पहले ही इसके लिए 1,000 लोगों ने बुकिंग कराई है. इनमें लोगों ने ज्यादा दिलचस्पी BMW G310 GS पर दिखाई है. फिलहाल बाइक कंपनी के शोरूम में टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है. BMW G310 GS में पर्ल व्हाइट मेटैलिक, कॉस्मिक ब्लैक और रेसिंग रेड कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. दूसरे कलर्स जैसे स्टाइल एचपी और पर्ल वाइट मेटैलिक कलर ऑप्शन्स के लिए आपको 10,000 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.
BMW G310R के फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्क्यूलर फ्यूल टैंक दिया गया है जबकि इसका फोर्क उल्टा है और व्हीलबेस शॉर्ट है. कंपनी के मुताबिक BMW G310R 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.5 सेकंड का टाइम लेती है. कंपनी ने इन बाइक्स के साथ अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरंटी दी है जिसे 4 से 5 साल तक के लिए एक्स्टेंड भी किया जा सकता है.
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2NWHkzv
Social Plugin