
फॉक्स स्टार स्टूडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने बताया , “ चीन के कई वितरकों ने इस फिल्म के लिए हमसे संपर्क किया है। उन्होंने यह फिल्म देखी है और वह चाहते हैं कि यह उनके देश में रिलीज हो। हम इस फिल्म को जापान , दक्षिण कोरिया और अन्य देशों में भी रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। ”
‘ संजू ’ के सह प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। भारतीय फिल्मों के लिए चीन एक बड़ा बाजार बनकर उभरा है। यहां पहले ही आमिर खान की फिल्म ‘ दंगल ’ , सलमान खान की फिल्म ‘ बजरंगी भाईजान ’ और इरफान खान की फिल्म ‘ हिंदी मीडियम ’ रिलीज हो चुकी है और इन फिल्मों ने यहां अच्छी कमाई भी की है।
The post भारत के बाद अब चीन में रिलीज होगी संजू…. appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2myW1w6
Social Plugin