छेड़खानी व धमकी के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के ही एक मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह छेड़खानी व धमकी के एक मामले में एक सम्प्रदाय विशेष के दो युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने दोनों युवकों को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.
उभांव थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पकड़े गए युवक नगर के एक स्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार को प्रातः करीब 8 बजे सगी दो बहनें टहलने गयी थी को पकड़े गए दोनों युवक अश्लील बोलबाजी की. एतराज करने पर तेजाब फेकने की धमकी भी दिए. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ लग गयी और युवकों की अड़ियल रुख को देख भीड़ ने उनकी पिटाई भी कर दी. तहरीर के आधार पर
थाना उभाँव में मु अ सं 135/18 धारा 354, 354घ, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने नामजद अभियुक्त मेराज अहमद पुत्र वसीम अहमद व मो० लारैब पुत्र सरवत हफीज निवासी वार्ड नंबर 3 अमुरतानी, कस्बा बेल्थरा रोड को अपनी कस्टडी में लेकर डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद उनका चालान कर दिया.

The post छेड़खानी व धमकी के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2L8HyFM
via IFTTT