
प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक मोदी कल दिल्ली से बरेली स्थित उत्तर त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रोजा स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक ‘किसान कल्याण रैली’ को संबोधित करने के बाद वापस बरेली होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार अनाबा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कल किसानों की रैली में किसानों के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिये जोरदार तैयारियां की गयी हैं। सभास्थल पर वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया है। सुरक्षा के लिये 14 पुलिस अधीक्षक तथा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों समेत तकरीबन 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा केन्द्रीय बल की 21 कंपनियां भी तैनात की गई है।
The post प्रधानमंत्री की ‘किसान कल्याण रैली’ के लिए भाजपाइयों ने झोंकी ताकत….. appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2A2vGQq
Social Plugin