अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;

बोर्ड ऑफिस पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 15 जुलाई को अपने 30 वादों को शपथ पत्र पर लिखकर जारी किया है, ताकि इस देश को जनता को यह अधिकार हो कि अगर हम अपने वादे पूरे न करें तो उसे हमारे खिलाफ अदालती कार्रवाई करने का अधिकार हो। हमारा यह मानना है कि आजादी की लड़ाई के शहीदों का सपना जिस ग्रंथ में लिखा गया वह हमारा संविधान है। यही हमारा सबसे बड़ा ग्रंथ है। हमने महू में बाबा साहेब के समक्ष अपना शपथ पत्र रखा है और यहां भी बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष यह शपथ लेते हैं कि हम अपने वादों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।
श्री अग्रवाल बैरागढ़ से चंचल चौराहा, लालघाटी, इमामीगेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा, काली मंदिर, चिकलोद रोड, जिंसी चौराहा, बोर्ड ऑफिस, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, 7 नंबर चौराहा, बिट्टन मार्केट, कोलार तिराहा, मेनिट चौराहा, नेहरू नगर, पी.एंड.टी, भारत माता चौराहा, रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहा होते हुए मानस भवन (श्यामल हिल्स) पहुंचे। यहां उन्होंने बापू को अपने वादों का शपथ पत्र अर्पित करने के बाद आप के कार्यकर्ताओं समेत शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखी।
- 30 से ज्यादा जगहों पर किया कार्यकर्ताओं ने स्वागत
महू से भोपाल के मानस भवन पहुंचने के बीच श्री अग्रवाल का करीब ढ़ाई दर्जन स्थानों पर स्वागत किया गया। देवास, सोनकच्छ, आष्टा, के बाद *सीहोर नाके* पर सीहोर के विधानसभा प्रत्याशी के. पी. बघेल ने श्री अग्रवाल का स्वागत किया। भोपाल आगमन पर सबसे पहले *बैरागढ़ के विसर्जन घाट* पर प्रदेश संगठन प्रभारी पंकज सिंह, प्रदेश सचिव दुष्यंत दांगी, भोपाल लोकसभा प्रभारी नरेश दांगी, विदिशा लोकसभा प्रभारी भगवत सिंह राजपूत, विदिशा के जिला संयोजक नवीन शर्मा, भोपाल लोकसभा सह प्रभारी फराज खान, लोकसभा कार्यकारिणी सदस्य मिन्हाज आलम, लोकसभा सचिव हाशिम अली, कार्यकारिणी सदस्य फहीम खान, विदिशा के सह लोकसभा प्रभारी खुशहाल सिंह राजपूत आदि ने स्वागत किया। इस दौरान गंज बासौदा के सह संगठन प्रभारी राजेंद्र सिंह भदौरिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विदिशा जिला संयोजक अब्दुल अजीम, मंडल अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा भी उपस्थित थे। इसके बाद *चंचल चौराहे* पर भोपाल ग्रामीण जिला संयोजक एवं हुजूर विधानसभा के प्रभारी धीरज गोस्वामी ने, *लाल घाटी* पर भोपाल जोन के सह सचिव मुन्ना सिंह चौहान, विधानसभा प्रभारी बैरसिया राम गोपाल जाटव ने, *इमामी गेट* पर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी जुबेर खान, एससी प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश, जिया खान, धर्मेंद्र यादव, नसीम भाई आदि ने, *बुधवारा चौराहा* पर लोकसभा सह प्रभारी इमरान खान और नंद किशोर पाठक एवं उनके साथियों ने, *जिंसी चौराहे* पर युवा शक्ति के भोपाल जिला प्रभारी समीर खान, मनोज मालवीय, एमएस खान, फिरोज अख्तर, अमीन रजा आदि ने, *प्रभात पेट्रोल पंप* पर नरेला विधानसभा के प्रभारी रेहान जाफरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी तालिब अली, राजकुमार सूर्यवंशी, संदीप समेत दर्जनों समर्थकों ने स्वागत किया।
इसके बाद आप का काफिला *बोर्ड ऑफिस चौराहा* पर पहुंचा। यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गोविंदपुरा विधानसभा प्रभारी मनोज पाल, राष्ट्रीय परिषद की सदस्य मंजू जैन, मध्य विधानसभा की सह प्रभारी शमा बाजी, लोकसभा कार्यकारिणी सदस्य अनीता विश्वकर्मा आदि ने आलोक अग्रवाल का आरती उतारकर स्वागत किया। इसी तरह *कोलार तिराहे* पर महिला शक्ति की जिला संयोजिका रीना सक्सैना, जिला सह संयोजिका जया दीक्षित, दिलीप पटेल, माया सूर्यवंशी, आरके राव, राम लखन, प्रमिला आदि ने स्वागत किया। *भारत माता चौराहे* पर मंडल अध्यक्ष डली भाई, *रंगमहल चौराहे* पर विधानसभा दक्षिण पश्चिम के सचिव रफी शेख, अभय श्रीवास्तव, माया सूर्यवंशी, रशीद खान, धनी राम, रवि कृष्ण पाटिल, शिवम सेन, मुकेश सेन, संजय बाथम आदि ने श्री अग्रवाल का स्वागत किया। इसके बाद हजारों समर्थकों के साथ श्री अग्रवाल मानस भवन पहुंचे और बापू के चरणों में अपना घोषणा पत्र रखा।
from New India Times https://ift.tt/2mq1Bkh
Social Plugin