रसड़ा(बलिया)। तहसील अंतर्गत अठिला पूरा ग्राम में निर्भया सेना के द्वारा 1857 के आजादी के आंदोलन की प्रथम चिंगारी शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडेय की 191वी जयंती के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण के तहत निर्भया सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार त्रिपाठी, राम सूरज पांडे, विनोद कुमार गुप्ता ने वृक्षारोपण कर शहीद मंगल पांडे के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, राजगुरु सुखदेव, बिस्मिल जैसे महान क्रांतिकारियों के बदौलत देश को आजादी मिली और आज हम आज अपने आजाद देश में अमन चैन से हैं. परंतु बड़े दुख की बात है कि आज भी इस आजादी के आंदोलन के प्रथम नायक मंगल पांडे को भारत रत्न नहीं दिया गया. उन महान क्रांतिकारियों के प्रति मंगल पांडे जी के प्रति उदासीनता का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार व आने वाली पीढ़ियां धीरे-धीरे महान क्रांतिकारी नेताओं को भूलती जा रही है. जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे कर इस देश को आजाद कराया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनकी याद में यह पौधे उनकी स्मृति दिलाते रहेंगे. 10,000 पौधे लगाए जाने का संकल्प निर्भया सेना ने लिया है. जिसे 1 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया की निर्भया सेना सदैव आजादी के शहीदों के प्रति अपने सद्भावना और समर्थन एवं निष्ठा बनाए रखेगी. उनके मान सम्मान के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी. इस क्रम में सेना ने शहीद मंगल पांडे को भारत रत्न दिए जाने की केंद्र सरकार से अपील की है.

इस अवसर पर सेना के शिव शंकर सिंह. सुनील सिंह, राजू सिंह, मदन सिंह, राज कुमार श्रीवास्तव, पप्पू जी दिनेश शर्मा ऋषि वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.
The post अमर शहीद मंगल पांडेय की स्मृति में निर्भयासेना ने दस हजार पेड़ लगाने का लिया संकल्प appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2JGwE4K
via IFTTT
Social Plugin