मुम्बई , विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में कल मतदान के दौरान शिवसेना भाजपा नीत राजग सरकार का समर्थन करेगी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी सूत्र ने पी टी आई से कहा , ‘‘ हम भाजपा का समर्थन करेंगे। इस बारे में औपचारिक घोषणा आज शाम तक हो सकती है। ’’
चार साल पहले भाजपा नीत राजग के केंद्र की सत्ता में आने के बाद उसके खिलाफ यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है। भाजपा की पूर्व सहयोगी तेदेपा और अन्य द्वारा लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करने का लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का फैसला कल मानसून सत्र के पहले दिन आया।
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का ‘‘वायदा पूरा न किए जाने पर’’ राज्य के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव पर उन्हें अन्य दलों का समर्थन मिला था। इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा कि उनकी पार्टी अपने रुख का खुलासा सदन में ही करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘फैसला ले लिया गया है। हम इसके बारे में खुलासा सदन में ही करेंगे।’’
The post जानिए कल के अविश्वास मत में शिवसेना किसका करेगी समर्थन…. appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2NsQK4x
Social Plugin